काला धन रखने पर अब नहीं होगी सज़ा! सरकार ने इस वजह से बदला कानून, जानें क्या है नया नियम
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने काला धन कानून में एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे छोटे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब अगर किसी व्यक्ति के पास विदेश में 20 लाख रुपये से कम की चल संपत्ति है और उसने गलती से इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को नहीं दी, तो उस पर न तो जुर्माना लगेगा और न ही कोई मुकदमा चलाया जाएगा। यह नया नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी' अभियान से मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं राहुल गांधी: शशिधर रेड्डी
क्यों बदला गया यह कानून?
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि विभाग का ध्यान बड़े पैमाने पर काला धन छुपाने वालों पर केंद्रित हो सके। पहले, अगर किसी ने विदेश में छोटी रकम की भी जानकारी नहीं दी, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता था और केस भी चलाया जा सकता था। अब, सरकार का मानना है कि छोटी-मोटी गलतियों के लिए केस चलाने से समय और संसाधन बर्बाद होते हैं।
क्या मिलेगी राहत: अगर आपके पास विदेश में बैंक खाता, शेयर, बॉन्ड या कोई और निवेश है जिसकी कुल कीमत 20 लाख रुपये से कम है, तो इस नए नियम के तहत आपको सजा या जुर्माने से छूट मिल सकती है।
किस पर लागू नहीं: यह छूट उन लोगों को नहीं मिलेगी, जिनके खिलाफ 1 अक्टूबर 2024 से पहले से ही कोई केस चल रहा है।
चल संपत्ति पर ही लागू: यह नियम सिर्फ चल संपत्तियों पर लागू होगा, यानी बैंक खाते या शेयरों पर। अगर किसी ने विदेश में अचल संपत्ति (immovable property) जैसे घर या जमीन खरीदी है, तो उसे इस नियम का फायदा नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का कहर, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
इस बदलाव का क्या असर होगा?
इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी जिनसे अनजाने में कोई चूक हो गई थी। यह बदलाव टैक्स व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित और असरदार बनाने की दिशा में एक कदम है। इनकम टैक्स विभाग अब करोड़ों की संपत्ति छुपाने वाले बड़े मामलों पर ज्यादा ध्यान दे पाएगा।