'किसानों के हितों से समझौता नहीं, चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े'; PM मोदी का बड़ा बयान

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में किसानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगी, भले ही इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

पीएम मोदी ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?
एमएस स्वामीनाथन के योगदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार के लिए किसानों, पशुपालकों और मछुआरों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि व्यक्तिगत रूप से मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं।"

पीएम ने बताया कि उनकी सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने, खेती पर खर्च कम करने और आय के नए स्रोत बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों ने किसानों में भरोसा बढ़ाने का काम किया है।

सरकार की किसानों के लिए अहम योजनाएं
पीएम मोदी ने किसानों के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं का जिक्र किया:
पीएम किसान सम्मान निधि: इस योजना से छोटे किसानों को सीधा आर्थिक सहारा मिला है।
पीएम फसल बीमा योजना: इस योजना ने किसानों को जोखिम से सुरक्षा दी है।
पीएम धन धान्य योजना: हाल ही में शुरू हुई इस योजना के तहत 100 पिछड़े जिलों में किसानों को आर्थिक मदद देकर खेती में नया भरोसा पैदा किया जा रहा है।
ई-नाम (e-NAM): इसकी मदद से किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी हुई है।


जलवायु परिवर्तन पर भी दिया जोर
पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी फसलें विकसित करने की ज़रूरत है जो जलवायु-प्रतिरोधी हों और गर्मी को झेल सकें। उन्होंने सस्ते मृदा परीक्षण उपकरणों की भी आवश्यकता बताई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News