अगले 7 दिन भारी... उत्तर भारत से दक्षिण तक तेज हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 06:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 7 दिनों के लिए उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण भारत में अलग-अलग स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर समुद्री तटों तक, बारिश के चलते बाढ़, भूस्खलन और तेज हवाओं की आशंका बनी हुई है।
उत्तर और हिमालयी राज्यों में रेड अलर्ट
21 से 27 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में तेज बारिश की संभावना है। देहरादून, चंबा, मंडी समेत कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन, सड़क बंद होने और नदियों का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी दी गई है।
मैदानी राज्यों में भी होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में 21 से 27 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश का अनुमान है। पश्चिमी यूपी में 21 से 23 और 26–27 जुलाई, जबकि पूर्वी यूपी में 25 से 27 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है।
मध्य और पूर्वी भारत में मॉनसून सक्रिय
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा में अगले हफ्ते लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 25 से 27 जुलाई के बीच इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।
पश्चिम और दक्षिण भारत में समुद्री तूफान जैसे हालात
कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 21 से 27 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
वहीं, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। तेलंगाना और रायलसीमा में भी 22–23 जुलाई को भारी बारिश संभव है।
पूर्वोत्तर और द्वीपीय राज्यों में भी बरसेगा पानी
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आगामी दिनों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इस क्षेत्र में 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी और सुझाव
IMD ने कहा है कि इस सप्ताह देश के अधिकांश हिस्सों में गंभीर मौसम स्थितियां बनी रहेंगी। नागरिकों को सलाह दी गई है कि:
- अनावश्यक यात्रा से बचें
- जलभराव या कमजोर ढांचों वाले क्षेत्रों में न जाएं
- आपात स्थिति में NDRF, SDRF या जिला प्रशासन से संपर्क करें
- आपदा किट में टॉर्च, पीने का पानी, जरूरी दवाएं और चार्जर साथ रखें