Heavy Rain Alert: 30 अगस्त से 6 सितंबर तक होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया बड़ा अलर्ट!

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IMD ने अगले सात दिनों के लिए देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 2 सितंबर तक तेज बारिश का अनुमान है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बंगाल की खाड़ी में हवाओं के रुख में बदलाव के कारण स्थिति और गंभीर हो सकती है।

PunjabKesari

उत्तर भारत का हाल

उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

  • जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, और पूर्वी राजस्थान में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
  • पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश (30 और 31 अगस्त) और उत्तराखंड (30 अगस्त से 1 सितंबर) में स्थिति फिर से चिंताजनक हो सकती है।
  • जम्मू, पंजाब (30 अगस्त) और पूर्वी राजस्थान (31 अगस्त) में बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- ‘वोटर अधिकार यात्रा' में राहुल गांधी और तेजस्वी को मिला अखिलेश यादव का साथ

 

पश्चिमी और मध्य भारत में भी बारिश का अलर्ट

पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों में भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

  • महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, और कोंकण में अगले सात दिनों तक बारिश की संभावना है।
  • कच्छ और सौराष्ट्र में 30 अगस्त और फिर 4 से 5 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
  • मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक, जबकि झारखंड में 2 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है।
  • गुजरात में 30 अगस्त और 3 से 5 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

PunjabKesari

पूर्वी भारत में भी हालात खराब

पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की स्थिति गंभीर हो सकती है।

  • ओडिशा में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
  • उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 30-31 अगस्त को बहुत भारी बारिश की संभावना है।
  • जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News