EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, PF निकासी, योगदान और पेंशन में आएंगे नए विकल्प
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 06:49 PM (IST)
नेशनल डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही EPFO 3.0 के तहत कई अहम बदलाव करने जा रहा है, जिनसे PF (प्रोविडेंट फंड) धारकों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इस योजना के तहत कर्मचारियों को अपने PF अकाउंट तक आसान पहुंच और ज्यादा लचीलापन मिलेगा। इसमें ATM से PF निकालने, कर्मचारियों के योगदान में लिमिट हटाने और पेंशन कन्वर्जन जैसे विकल्प शामिल होंगे। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।
ATM से PF निकासी
EPFO अब एक नया ऑप्शन लाने की सोच रहा है, जिसके तहत कर्मचारी अपने PF का पैसा सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। हालांकि, इस सुविधा के तहत आप केवल अपने कुल PF अमाउंट का 50% ही निकाल सकते हैं। इस सुविधा को 2025 के मई और जून में शुरू किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों को अपने PF को आसानी से एक्सेस करने में मदद मिलेगी।
कर्मचारियों के योगदान में कोई लिमिट नहीं
EPFO कर्मचारियों के PF योगदान में भी बदलाव करने की योजना बना रहा है। वर्तमान में कर्मचारियों को अपने वेतन का 12% PF में योगदान देना होता है, लेकिन नए बदलाव के तहत इस योगदान पर कोई लिमिट नहीं होगी। इसका मतलब यह है कि कर्मचारी अपनी इच्छानुसार ज्यादा पैसे PF में जमा कर सकते हैं, जिससे वे भविष्य के लिए ज्यादा पैसे बचा सकेंगे। हालांकि, योगदान कर्मचारी की सैलरी के आधार पर होगा।
पेंशन कन्वर्जन का विकल्प
EPFO पेंशन योजना को लेकर भी एक बड़ा बदलाव लाने की सोच रहा है। सरकार कर्मचारियों को यह विकल्प देने पर विचार कर रही है कि वे अपनी PF बचत को पेंशन में बदल सकते हैं। इसके लिए कर्मचारी की सहमति ली जाएगी, जिससे वे रिटायरमेंट के बाद अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
वेतन सीमा में वृद्धि
इसके अलावा, EPFO यह भी विचार कर रहा है कि कर्मचारियों को EPF योजना का हिस्सा बनने के लिए वेतन सीमा को बढ़ाया जाए। वर्तमान में, सितंबर 2024 के बाद इस वेतन सीमा में संशोधन हो सकता है। इससे पहले सितंबर 2023 में वेतन सीमा 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई थी। इन बदलावों के जरिए EPFO PF धारकों को और अधिक लचीलापन और सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।