Gold-Silver Rate: सोने-चांदी की कीमत में जबरजस्त बदलाव, सराफा बाजार में शोर ही शोर

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 08:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते शुक्रवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया, जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोना ₹6,250 चढ़कर ₹96,450 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो अब तक की सबसे ऊंची कीमत मानी जा रही है। सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी भी ₹2,300 की छलांग लगाकर ₹95,500 प्रति किलो पर पहुंच गई। बाजार में अचानक आई इस तेजी से निवेशकों में हलचल मच गई है और खरीदारी का दौर भी तेज हो गया है। आखिर क्या है इस उछाल की वजह? और क्या ये सही समय है निवेश करने का? आइए जानते हैं।

क्यों बढ़े सोने के दाम?
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव यानी ट्रेड वॉर का असर केवल शेयर बाजार पर ही नहीं, बल्कि सोने पर भी साफ नजर आ रहा है। जब भी ऐसी वैश्विक अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश मानते हैं और इसकी मांग बढ़ जाती है। इसी वजह से सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतें भी चढ़ गई हैं और इसका असर भारत के घरेलू बाजार पर भी पड़ा है।

खरीद में दिखी तेजी, कीमतों को दिया जोर
दिल्ली में ज्वेलर्स और व्यापारियों ने भारी मात्रा में सोना खरीदा, जिससे डिमांड और बढ़ गई। अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत गुरुवार को जहां 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, वहीं शुक्रवार को यह सीधे 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंची। 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 89,750 रुपये से बढ़कर 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

चांदी भी नहीं रही पीछे, रफ्तार में आई
सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी भी इस दौड़ में तेजी से शामिल हो गई है। चांदी की कीमतों में 2,300 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। शुक्रवार को चांदी 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे यह साफ होता है कि निवेशक अब दोनों कीमती धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
वैश्विक स्तर पर जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंधों में खटास आती है, तो उसका सीधा असर निवेश के ट्रेंड पर पड़ता है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। दुनिया भर के निवेशक डॉलर या स्टॉक्स की बजाय सोने में निवेश को ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। यही  रूप से सोना निवेश और आभूषण दोनों का विकल्प रहा है, वहां कीमतें और ज्यादा तेज हो गई हैं।

जानकार क्या कहते हैं?
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक स्तर पर स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। फिलहाल के लिए यह बढ़ोतरी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News