पिता के अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में हुआ विवाद, बड़े भाई ने शव का आधा हिस्सा मांगा
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिधोराताल गांव में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों के बीच अपने पिता के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े बेटे ने पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया। यह मामला रविवार को सामने आया, जब 84 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का निधन हो गया।
क्या हुआ था?
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ध्यानी सिंह लंबे समय से बीमार थे और अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे। जब बड़े बेटे किशन को पिता के निधन की जानकारी मिली, तो वह गांव लौट आया। वहां पहुंचते ही उसने कहा कि वह अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगा, लेकिन छोटे बेटे देशराज ने दावा किया कि यह उनकी जिम्मेदारी थी क्योंकि पिता की इच्छा वही थी। इस पर दोनों भाइयों के बीच बहस हो गई।
पुलिस को बुलाना पड़ा
गांववालों ने जब देखा कि विवाद बढ़ रहा है तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो किशन नशे की हालत में था और उसने विवादित मांग रखी कि शव को आधा-आधा बांटा जाए ताकि दोनों भाई अपने-अपने हिस्से का अंतिम संस्कार कर सकें।
पुलिस ने समझाया और मामला सुलझाया
पुलिस ने किशन को समझाने की कोशिश की और आखिरकार उसे शांत कर दिया। बाद में छोटे बेटे देशराज ने पिता का अंतिम संस्कार किया। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई, और स्थानीय लोग हैरान थे कि एक बेटा अपने पिता के शव को आधा करने की मांग कैसे कर सकता है।