स्कूल में 7 फीट लंबा अजगर निकलने से मचा हडकंप... अब शौचालय जाने से भी डर रहे छात्र
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल परिसर में 7 फीट लंबा अजगर घुस आया। घटना के वक्त स्कूल में बच्चे मौजूद थे, जो अजगर को देखकर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। डर का आलम यह है कि अब बच्चे स्कूल के शौचालय जाने से भी कतरा रहे हैं।
दिव्यांग शौचालय में छिपा था अजगर
जानकारी के अनुसार, स्कूल खुलते ही अजगर दीवार के सहारे स्कूल परिसर में घुस आया और दिव्यांग शौचालय में जाकर छिप गया। जब कुछ बच्चे शौचालय का उपयोग करने पहुंचे, तो अजगर को देखकर घबरा गए और तुरंत शिक्षकों को इसकी सूचना दी।
शिक्षकों ने तुरंत सभी बच्चों को सुरक्षित कमरों में भेजा और ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों ने अजगर को निकालने की कोशिश की, लेकिन वह शौचालय के गड्ढे में गिर गया। काफी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला गया।
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना किसी ने पुलिस को भी दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अजगर को बोरे में बंद कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।
बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल
एक छात्र ने बताया, "हम बहुत डर गए थे, अजगर देखकर सभी भागने लगे। अब शौचालय जाने से भी डर लग रहा है।" स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल सरयू नदी के तटबंध के पास स्थित है, जिससे यहां अक्सर जंगली जानवर आ जाते हैं। इससे पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।
प्रधानाचार्य ने जताई चिंता
प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में 60 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और इस तरह की घटनाएं बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के चारों ओर मजबूत बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।