भाजपा से कोई खटपट नहीं, हम चाहते हैं मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें: AIADMK के नेता

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 09:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: AIADMK के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एस. के. राजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अन्नाद्रमुक को भाजपा के साथ अपने (चुनावी) गठबंधन को लेकर कोई समस्या नहीं है और वह चाहती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुन: चुने जाएं। राजू ने कहा कि अन्नाद्रमुक स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री कौन बनना चाहिए और उसी की भांति भाजपा को भी अगले विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक महासचिव ई. के. पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

राजू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे भाजपा नेताओं के जरा भी खिलाफ नहीं हैं। लेकिन हमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (के. अन्नामलाई) द्वारा हमारे नेता सीएन अन्नादुरई का अपमान किया जाना पसंद नहीं है।'' उन्होंने स्पष्ट रूप से राज्य नेतृत्व को संबंधों में दरार पैदा नहीं करने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। और जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, भाजपा को पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News