शादी के घर में छाया मातम, एक तरफ बहन की विदाई, दूसरी तरफ दो भाइयों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 12:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_07_547954374ya.jpg)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ, जिसने शादी के खुशी के मौके पर मातम छा दिया। दो भाई अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी रास्ते में एक दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक कुमार (22) और उनके चचेरे भाई प्रशांत कुमार (19) अपनी बुआ की बेटी की शादी में शरीक होने के लिए अवागढ़ जा रहे थे, तभी फतेहपुरपाठ मोड़ पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराए।
मोटरसाइकिल की गति इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के सिर सीधे बिजली के खंभे से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी जैसे ही परिवारवालों को मिली, पूरा घर गम और शोक में डूब गया। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों और रिश्तेदारों का तांता लग गया और हर किसी की आंखों में आंसू थे।
शादी वाले घर में एक ओर दुखद घटना घटने के कारण परिवार में गहरा शोक था। घर के बुजुर्गों ने एक समझदारी का फैसला लिया कि पहले बहन की शादी की सभी रस्में पूरी की जाएं और फिर भाइयों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाए। इस निर्णय के बाद परिवार ने सबसे पहले बहन के फेरे करवाए, फिर उसे विदा किया। इसके बाद दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान परिवार में और आस-पास के लोग गमगीन थे और सभी की आँखों में आंसू थे। इस घटना ने यह दिखा दिया कि कभी-कभी खुशी के मौके भी दुख में बदल सकते हैं और परिवारों पर गहरे घाव छोड़ जाते हैं। इस हादसे ने सभी को यह एहसास दिलाया कि जीवन में कोई भी पल कितना अनमोल होता है, और हमें इसे पूरी तरह से जीना चाहिए।