Schools-Banks Holidays: सितंबर में छुट्टियों की भरमार! जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आपका बैंक या LIC से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो अगले कुछ दिनों की छुट्टियों की लिस्ट पर जरूर ध्यान दें। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 17 सितंबर को राज्य के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। इसके अलावा आने वाले 15 दिनों में बैंकों और एलआईसी में भी कई छुट्टियां रहने वाली हैं। इस साल सितंबर में लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।

विश्वकर्मा जयंती पर स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला वास्तुकार और शिल्पकार माना जाता है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को उनकी पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन पूजा करने से कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा आती है।

बैंकों और LIC में कब-कब रहेगी छुट्टी?

विश्वकर्मा जयंती के बाद भी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहेगा:

बैंकों में छुट्टियां:

21 सितंबर: रविवार

27 सितंबर: महीने का चौथा शनिवार

28 सितंबर: रविवार

यह भी पढ़ें: Cloudburst Horrific Video: उत्तराखंड में फटा बादल, देहरादून में तबाही से हाहाकार, बहीं दुकानें, 2 लोग लापता

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में छुट्टियां:

20 सितंबर: शनिवार

21 सितंबर: रविवार

27 सितंबर: शनिवार

28 सितंबर: रविवार

यह भी ध्यान रखें कि केंद्र सरकार के कैलेंडर में 29 और 30 सितंबर को भी प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है। अगर आपका कोई जरूरी काम बाकी है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही घर से निकलें ताकि आपको परेशानी न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News