Bengaluru: छुपकर बनाता था अश्लील वीडियो, फिर इंस्टाग्राम पर करता था लाइव अपलोड...19 साल का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ 'नाइट लाइफ' के नाम पर चुपके से लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के आरोप में एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान दिलावर हुसैन एमडी के रूप में हुई है, जो कोथनूर के बयरथी इलाके में रहता है और मणिपुर का मूल निवासी है। पुलिस के मुताबिक, दिलावर एक फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी एजेंट के तौर पर काम करता है।
पुलिस ने बताया कि दिलावर ने 'दिलबर जानी-67' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा था, जिसमें वह बेंगलुरु की सड़कों पर घूमती लड़कियों के वीडियो चोरी-छिपे रिकॉर्ड करके अपलोड करता था। ये वीडियो खासकर एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, चर्च स्ट्रीट, कोरमंगला और इंदिरानगर जैसे पब्लिक प्लेसेज पर बनाए गए थे, जो कि बेंगलुरु में 'नाइट लाइफ' के लिए मशहूर हैं।
14 से ज़्यादा वीडियो अपलोड, पुलिस ने खुद लिया संज्ञान
अशोक नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान इस अकाउंट की गतिविधियों पर नज़र डाली और पाया कि इसमें कई महिलाओं के पीछे से बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो हैं। ये वीडियो सीधे तौर पर अश्लीलता और निजता के उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं। इसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलावर को धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में दिलावर ने कबूल किया कि उसने पिछले तीन महीनों में ऐसे 14 से ज़्यादा वीडियो अपलोड किए हैं। उसका मकसद इंस्टाग्राम पर ज़्यादा फॉलोअर्स और व्यूज पाना था, जिसके लिए वह महिलाओं की निजता से खिलवाड़ कर रहा था।
आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज, अकाउंट हटाने का अनुरोध
आरोपी दिलावर हुसैन के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है, जो कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील कंटेंट फैलाने से जुड़ी है। फिलहाल, पुलिस ने इंस्टाग्राम को उस आपत्तिजनक अकाउंट को हटाने के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा है। आरोपी को अभी कोर्ट में पेश नहीं किया गया है, लेकिन उससे और पूछताछ जारी है ताकि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके।
पहले भी आ चुका है ऐसा ही गंभीर मामला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया था, जब 10 जुलाई को गुरुदीप सिंह नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने भी महिलाओं के वीडियो उनकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे।
इस तरह के मामलों से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और 'फेम' के चक्कर में कुछ लोग निजता और मर्यादा को ताक पर रख रहे हैं। यह न सिर्फ महिलाओं के लिए असहज करने वाला है, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में भी आता है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूरी है।