शादी के 7 महीने बाद ही नरक बनी जिंदगी, पति ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर ससुर ने भी... गैर-मर्द से संबंध बनाने का बनाया दबाव
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण और गैर-पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। शादी के महज़ सात महीने बाद, पीड़िता के पिता ने इस संबंध में दामाद और उसके परिवार के खिलाफ कमला नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
डेढ़ करोड़ के खर्च के बाद भी 2 करोड़ अतिरिक्त दहेज की मांग
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में हुई थी। इस शादी में उन्होंने करीब ₹1.50 करोड़ खर्च किए थे, जिसमें सोने के जेवर, ₹40 लाख नकद, एक गाड़ी और घर का फर्नीचर शामिल था। शादी के कुछ ही समय बाद, ससुराल वालों ने ₹2 करोड़ अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा
ये भी पढ़ें- भारत का वो राज्य, जो कहलाता है 'भूकंप राजधानी', हर रोज़ लगते हैं 8-10 झटके, जानें इसके बारे में
बेडरूम में खुफिया कैमरा और पति की धमकियाँ
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे बेरहमी से डंडे से पीटा और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया। इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पति ने बेडरूम में एक खुफिया कैमरा लगा रखा था। इस कैमरे से उसने पीड़िता के कई आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। जब पीड़िता ने इस बारे में अपनी सास और ससुर को बताया तो उन्होंने भी बहू को धमकाना शुरू कर दिया, जिससे उसकी परेशानी और बढ़ गई।
ससुर ने किया दुष्कर्म, पति ने गला घोंटने का प्रयास
मामले में एक और भयानक मोड़ तब आया जब पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसका पति उसे एक ऐसे घर में ले गया जहाँ पहले से ही एक युवक मौजूद था। पति ने उसे उस युवक के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डाला और युवक ने भी उसे धमकाया। किसी तरह पीड़िता वहाँ से बचकर अपने घर पहुँची लेकिन उसकी मुसीबतें खत्म नहीं हुईं। घर पहुँचने पर उसके ससुर ने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब पीड़िता ने इस घिनौनी हरकत की शिकायत अपने पति से की, तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की। अगले ही दिन किसी तरह वह अपने मायके पहुँचने में कामयाब रही और उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई।