मंदिर को बनाते थे निशाना, फिर करते थे चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार कर मंदिर में ही मंगवाई माफी

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 05:49 PM (IST)

राजस्थान : राजस्थान में चूरू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों की वारदात का खुलासा करते हुये सरदारशहर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शनिवार को बताया कि अरुण सोनी (34) एवं राजकुमार माली (34) को गिरफ्तार करके मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों की गुत्थी सुलझा ली है।प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मंदिरों में चोरी की सात वारदातें करना स्वीकार किया है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न मंदिरों में हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और माध्यमों के जरिए चोरों की शिनाख्त कर ली गयी। इसके बाद इनको पकड़ने के लिये पुलिस दल गठित किया गया जिसने जयपुर और चुरु मे कई स्थानों पर दबिश दी और चोरों का करीब 15 दिन तक पीछा करके आखिर अरुण सोनी एवं राजकुमार माली को दबोच लिया।यादव ने बताया कि दोनों ने सरदारशहर कस्बे के गिनाणी बास में दो मंदिरों, ग्रामीण क्षेत्र में गांव कल्याणपुरा, देगा, दुलरासकर, भोजरासर, हरपालसर के मंदिरों के साथ थाना रतनगढ़, भालेरी, तारानगर के ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में छत्र चोरी करना स्वीकार किया है। राजकुमार हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट कर आया है। दोनों मंदिरों में चोरी से पहले दिन में रेकी करते, उसके बाद रात के समय वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News