सुबह- सुबह खाटू श्याम मंदिर जा रहे एक परिवार की कार का हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, 6 की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 08:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे जयपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ईको कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस फिलहाल उस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है, जिसने इस हादसे को अंजाम दिया। घायलों ने पुलिस को बताया कि पीछे से टक्कर लगने के बाद कार बुरी तरह पिचक गई और सड़क से उतरकर झाड़ियों में जा गिरी।

उत्तर प्रदेश के निवासी थे मृतक और घायल

बूंदी की एएसपी उमा शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार गांव हिंडोली के पास मिली। कार में लोग फंसे हुए थे, जबकि कुछ लोग बाहर पड़े हुए थे। हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी थी और 3 गंभीर रूप से घायल थे। घायलों के अनुसार, सभी लोग उत्तर प्रदेश के देवास शहर के निवासी थे और खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News