थिएटर भगदड़ मामलाः अल्लू अर्जुन की बढ़ीं मुश्किलें, पुलिस ने जारी किया नोटिस, कल 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:09 PM (IST)

नेशनल डेस्कः साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की चिक्कडपल्ली पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए बुलाया गया है। यह समन 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान आरटीसी क्रॉस रोड स्थित संध्या थिएटर में हुई दुखद भगदड़ की घटना से संबंधित है।

इस घटना में रेवती नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे का फिलहाल सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले के सिलसिले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि, हाई कोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News