एक ही दिन में 2 बार बना दूल्‍हा, सुबह प्रेमिका संग की कोर्ट मैरिज फिर दूसरी दुल्हन के साथ रात में...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। हरपुर बुदहट इलाके में एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली। सुबह उसने अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की और रात को अपने परिवार वालों की पसंद से शादी कर ली। जब प्रेमिका को इस धोखे का पता चला तो वह युवक के घर पहुंची लेकिन युवक के परिवार ने उसे घर से भगा दिया। इसके बाद प्रेमिका ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

क्या है पूरा मामला?

प्रेमिका का कहना है कि उसकी मुलाकात युवक से चार साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और उन्होंने मंदिर में शादी कर ली थी। इसके बाद वे दोनों लिव-इन में रहने लगे। युवती का आरोप है कि इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। जब युवक के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो प्रेमिका को शक हुआ। युवक ने उसे समझाया कि वे कोर्ट मैरिज कर लें ताकि घर वाले मजबूरी में शादी को स्वीकार करें। इसी दिन जब दोनों की कोर्ट मैरिज हुई युवक ने रात में अपने परिवार वालों की पसंद से शादी कर ली।

 

यह भी पढ़ें: Indian Railway की नई सुविधा: अब रिश्तेदार को ट्रांसफर कर सकते हैं अपना कन्फर्म टिकट, जानें क्या हैं नियम?

 

प्रेमिका का आरोप

प्रेमिका ने बताया कि जैसे ही उसे इस धोखे का पता चला वह युवक के घर पहुंची लेकिन युवक के परिवार ने उसे अपमानित किया और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस का बयान

गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है। युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह फरार हो गया। उसके घरवाले भी गायब हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और भरोसा दिलाया कि दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

वहीं यह घटना गोरखपुर में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News