60KM की दूरी सिर्फ 14 किमी में होगी पूरी! यहां बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा रोपवे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क : हिमाचल के शिमला में पर्यटन को बढ़ावा देने और ट्रैफिक कम करने के लिए एशिया का सबसे लंबा रोपवे बनाया जा रहा है। 13.79 किलोमीटर लंबे इस रोपवे की लागत 1,734.40 करोड़ रुपये होगी, जिसे PPP मॉडल के तहत बनाया जा रहा है।
रोपवे की खासियतें
- मां तारा देवी से संजौली तक चलेगा, जिससे मौजूदा 60 किलोमीटर का सफर सिर्फ 90 मिनट में पूरा हो जाएगा।
- 15 प्रमुख स्टेशनों के साथ 660 केबिन होंगे, हर केबिन में 8-10 यात्री बैठ सकेंगे।
- हर घंटे 2,000 लोग यात्रा कर सकेंगे।
- पर्यावरण के अनुकूल सौर ऊर्जा से चलने वाले केबिन और 90 चार्जिंग स्टेशन होंगे।
प्रमुख बोर्डिंग स्टेशन
मां तारा देवी, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लक्कड़ बाजार, आईजीएमसी अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, नवबहार, सचिवालय।