अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ है: कुलस्ते

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 07:41 PM (IST)

मंडला : केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाने के मुद्दे पर सोमवार को कहा कि दुनिया के लोग भारत के साथ हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसी भी परिस्थितयां बनेगी भारत उनका जवाब देगा। 

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधान हटाने के बाद विश्व मंच पर पड़ोसी देश पाकिस्तान के रवैये पर भारत की प्रतिक्रिया के संबंध में पूछे गए सवाल पर कुलस्ते ने कहा, ‘आज इस परिस्थितियों में दुनिया के लोग भारत के साथ हैं और इसलिए ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं। इस मामले में हम कूटनीतिक तरीके से बात करेंगे, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि भारत कम नहीं है और जो भी परिस्थितियां बनेगी उसका जवाबदेही से जवाब दिया जाएगा, उससे निपटा जाएगा।' 

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने के बाद पूरे भारत में इसे जनसमर्थन मिल रहा है। इस अनुच्छेद की समाप्ति को लेकर देश के किसी भाग में आशंका या हिंसक वारदात नहीं है। लोग चैन से रह रहे हैं और बाजार व हाट में आ-जा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News