Parliament Winter Session: 1 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों का आधिकारिक ऐलान हो गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि यह सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा। रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के इस सत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह शीतकालीन सत्र रचनात्मक और सार्थक होगा, जो भारत के लोकतंत्र को मज़बूत करेगा और देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।  

PunjabKesari

छोटा होगा यह सत्र

संसद का यह आगामी सत्र अन्य सत्रों के मुकाबले छोटा होगा। पिछली बार 2013 में भी शीतकालीन सत्र छोटा हुआ था, जो केवल 14 दिन चला था। इस सत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर और चुनावी माहौल देखने को मिल सकता है। विपक्षी दल सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकते हैं। 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दूसरे चरण को लेकर विपक्ष विरोध दर्ज करा सकता है। साथ ही, मतदाता सूची में संभावित गड़बड़ियों को लेकर भी हंगामा होने की संभावना है। यह महत्वपूर्ण है कि पिछला मानसून सत्र काफी हंगामेदार रहा था, जहां विपक्षी गठबंधन 'इंडिया ब्लॉक' ने SIR के मुद्दे पर लगातार विरोध किया था, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई थी।

PunjabKesari

ये अहम बिल हो सकते हैं पास

सरकार इस शीतकालीन सत्र में कई महत्वपूर्ण बिलों को पारित कराने का प्रयास करेगी। इन प्रमुख बिलों में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • संविधान में 129वां और 130वां संशोधन बिल

  • जन विश्वास बिल

  • इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बिल

  • अन्य लंबित विधेयक

एक छोटे सत्र में इन अहम बिलों को विपक्षी विरोध के बीच पारित कराना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News