पत्नी ने 3 प्रेमियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव को खेत में फेक हुई फरार

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 04:38 PM (IST)

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, साथ ही उसके तीन प्रेमियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। महिला और उसके तीन प्रेमियों ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था। हत्या के बाद महिला फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने सभी चार आरोपियों को रेलवे स्टेशन रोड तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, इस अपराध की शुरुआत महिला के अवैध संबंधों से हुई। महिला ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई और शव को मनकापुर जुरिहा गांव के बीच फेंक दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने महिला और उसके तीन प्रेमियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को गुरुचरण (35), जो मंगलपुर के मनकापुर सिकंदरा गांव के निवासी थे, अपनी बाइक लेकर घर से निकले थे। सुबह जब ग्रामीणों ने जसवंत के खेत में गुरुचरण का शव देखा, तो गांव में हड़कंप मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि होने के बाद, मृतक के भाई राजकुमार ने अपनी भाभी पूजा और मनकापुर के गुलाब, शिवम पाल, और शिवदयाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। केस दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी एसके गुप्ता के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ लिया।

थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि पूजा के साथ शिवम के संबंध थे और वह एक बार शिवम के साथ घर से भी चली गई थी। हाल ही में, पूजा की नजदीकियां गुलाब के साथ भी बढ़ गई थीं। गुरुचरण इस स्थिति से परेशान था और पूजा को अक्सर डांटता और पीटता था। इस वजह से पूजा ने गुलाब और शिवम से कहा कि अगर गुरुचरण को रास्ते से हटा दिया जाए, तो वे आराम से साथ रह सकते हैं। इसके बाद, गुलाब और शिवम ने हत्या की योजना बनाई। शिवदयाल ने गुरुचरण को शराब पीने के बहाने बुलाया और फिर तीनों ने मिलकर गमछी से गला घोंटकर गुरुचरण की हत्या कर दी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News