IMD Heavy Rain Alert: आने वाले दो दिनों में भारी बारिश मचाएगी तेज तांडव, IMD ने इस राज्य में किया हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में कुदरत लुका-छिपी का खेल खेल रही है। गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच मौसम विभाग ने यूपी के वासियों के लिए एक राहत भरी और एक चेतावनी वाली खबर साझा की है। 25 और 26 जनवरी को जहां आसमान साफ रहने की उम्मीद है वहीं 27 जनवरी से एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) राज्य में दस्तक देने वाला है। यहां पढ़ें आपके शहर के मौसम का पूरा हाल:

25 और 26 जनवरी: धूप के साथ मनेगा जश्न

आज और कल यानी गणतंत्र दिवस पर मौसम पूरी तरह मेहरबान रहेगा। लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर समेत राज्य के अधिकांश जिलों में धूप खिली रहेगी। दिन का अधिकतम तापमान 28°C तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 8°C से 9°C के आसपास रहेगा। सुबह के वक्त लखनऊ और नोएडा जैसे इलाकों में हल्का कोहरा दिख सकता है लेकिन सूरज निकलते ही गलन कम हो जाएगी।

PunjabKesari

27 जनवरी से यू-टर्न: 40 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 26 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में प्रवेश करेगा जिसका असर 27 तारीख से दिखने लगेगा। सोमवार से यूपी के 40 से अधिक जिलों में घने बादल छा जाएंगे।बारिश के साथ 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलेंगी जो गलन को फिर से बढ़ा देंगी। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक बादलों की आवाजाही और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

PunjabKesari

प्रमुख शहरों का हाल

शहर/क्षेत्र 25-26 जनवरी का हाल 27 जनवरी की स्थिति
लखनऊ सुबह कोहरा, दिन में साफ धूप बादल छाएंगे और हल्की बारिश
नोएडा/NCR सुहावना मौसम, खिली धूप गरज के साथ बूंदाबांदी संभव
सहारनपुर/मेरठ आसमान पूरी तरह साफ तेज हवाओं के साथ बरसात
वाराणसी/अयोध्या मौसम सामान्य और गर्म आंशिक तौर पर बादल छाएंगे

PunjabKesari

खेती और सेहत पर असर

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अचानक होने वाली यह बारिश फसलों के लिए 'पाला' (Frost) जैसी स्थिति पैदा कर सकती है। वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव से वायरल बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि 27 तारीख से गर्म कपड़ों का फिर से सहारा लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News