Cute बच्ची की श्रद्धा और भक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा Viral, लोग कर रहे वाह-वाह!
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 08:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी क्यूट बच्ची की प्रार्थना करते हुए श्रद्धा और भक्ति दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं और उसकी भक्ति से प्रभावित हो रहे हैं।
इस वीडियो में बच्ची पूरे ध्यान और निष्ठा के साथ प्रार्थना कर रही है और उसकी आँखों में पूरी श्रद्धा झलक रही है। बच्चे वैसे ही होते हैं जैसा उन्हें हम करते हुए दिखाते हैं या सिखाते हैं। यही वजह है कि इस वीडियो को देखकर लोग मान रहे हैं कि बच्ची को अच्छे संस्कार घर से ही मिल रहे हैं।
बच्चे भगवान का रूप होते है इस में कोई शक नहीं।
— मधुर पंक्तियां (@madhur_panktiya) March 26, 2025
इस बच्ची की प्रार्थना देखिए। न किसी तरह की भगवान से कोई अपेक्षा, न किसी तरह की कोई शिकायत। बस पूरी तरह से प्रभु की प्रार्थना में लीन। सच्ची प्रार्थना तो बच्चे करतें है। हम सब बड़े तो भगवान से कुछ न कुछ माँगते ही रहते हैं।
सच में,… pic.twitter.com/0BRChjYa51
इस वीडियो में बच्ची की प्रार्थना की क्रिया को देखकर यह साफ झलकता है कि वह अपने परिवार से अच्छे आचार-व्यवहार और भक्ति के संस्कार सीख रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग बच्ची की सराहना कर रहे हैं और उसकी सरलता और मासूमियत को बहुत पसंद कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि ऐसे संस्कारों से ही समाज में अच्छे बदलाव आ सकते हैं और इस बच्ची की भक्ति हमें यह समझाती है कि अगर हमें अपने बच्चों को अच्छे मूल्य सिखाने हैं तो हमें खुद भी उन पर अमल करना होगा।
कुल मिलाकर इस वीडियो ने एक संदेश दिया है कि बच्चों को सही मार्गदर्शन देने से वे अच्छे इंसान बन सकते हैं और उनका उदाहरण समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।