सनोज मिश्रा पर रेप का आरोप लगाने वाला पीड़िता का छलका दर्द, कहा- '5 साल से साथ थे लेकिन...'
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मोनालिसा को फिल्म जगत में लाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों रेप के आरोप में जेल में बंद हैं। डायरेक्टर पर महिला ने उनकी निजी तस्वीरें वायरल करने और जबरदस्ती एबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था। ऐसा कहा जा रहा है कि पीड़िता का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कई सारे हैरानीजनक दावे किए हैं। पीड़िता ने अपने पहले के आरोपों को झूठा बताते हुए सनोज मिश्रा को बेकसूर बताया है। पीड़िता ने वसीम रिजवी नाम के व्यक्ति पर सनोज मिश्रा के खिलाफ उसे उकसाने और केस दर्ज करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि उसका रेप नहीं हुआ था। कुछ लोगों के दबाव में आ गई है। पीड़ित महिला ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फीमेल एडवोकेट मुहैया करवाई। पीड़िता ने बताया कि उसने FIR में सनोज पर रेप का आरोप नहीं लगाया था। उन्होंने फिर भी 376 और 554 धाराएं लगवा दीं। महिला ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो उन्हें केस स्ट्रांग होने की बात कही गई।
महिला ने जब सनोज मिश्रा की बेल की अपील की-
महिला ने कहा कि सनोज मिश्रा और उनके बीच कुछ गलतफहमियां थीं, जिसका फायदा कुछ लोगों ने उठाया। महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से पिछले 5 सालों से डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ रह रही थीं। उन्होंने हाईकोर्ट में एक एफिडेविट दायर किया, ताकि सनोज को बेल मिल सके, लेकिन कोर्ट ने बेल देने से इनकार कर दिया। महिला के बयान से ऐसा लगता है कि सनोज मिश्रा निर्दोष हैं और उन पर लगाए गए रेप के आरोप गलत हैं।