धौली सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को पांच लाख रुपये, सरकारी नौकरी दें: कांग्रेस
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 05:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ओडिशा कांग्रेस ने भुवनेश्वर के बाहरी इलाके धौली में हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार के लिए बृहस्पतिवार को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। बीती 10 दिसंबर की शाम को धौली पहाड़ियों के पास कुछ लोगों ने कथित तौर पर 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी बाहिनीपति ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के शासन में महिलाओं पर अत्याचार के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की चुप्पी पर सवाल उठाए और चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़िता के परिवार के किसी योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी और पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांगें पूरी नहीं की गईं तो महिला कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगी। पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
