देश के टॉप 80 कॉलेज सिर्फ 3 राज्यों से टॉप 100 कॉलेजों में हिंदू, मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस हैं

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत दी जाने वाली 'इंडिया रैंकिंग' में जहां तमिलनाडु स्थित IIT' मद्रास ने ओवरऑल कैटिगरी में लगातार छठे वर्ष देश में बेस्ट इंस्टिट्यूशन होने का गौरव हासिल किया है। वहीं तमिलनाडु के संस्थान दूसरी कई कैटिगरी में भी टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं।

देश के टॉप-100 कॉलेजों में पहले तीन स्थानों पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू, मिरांडा हाउस और सेंट स्टीफंस कॉलेज हैं लेकिन नंबर के हिसाब से तमिलनाडु के संस्थान आगे हैं। टॉप-100 कॉलेजों में तमिलनाडु के 37, दिल्ली के 27 और केरल के 16 कॉलेज हैं। इस तरह से कहा जा सकता है कि 100 में से 80 कॉलेज केवल तीन राज्यों से ही हैं। वहीं ओवरऑल कैटिगरी में 100 में 23 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी, 22 प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी, 16 आईआईटी, 9 एनआईटी, 7 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और केवल 1 कॉलेज शामिल हैं।

स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी: 2024 में पहली बार शुरू की गई स्टेट पब्लिक टॉप-100 यूनिवर्सिटी में 22 तमिलनाडु की यूनिवर्सिटी कैटिगरी में तमिलनाडु की 10 यूनिवर्सिटी हैं। वहीं दिल्ली, हरियाणा, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र की 4-4 यूनिवर्सिटीज टॉप-50 में शामिल हैं। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी कैटिगरी में तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी पहले, पश्चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी दूसरे और महाराष्ट्र की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी तीसरे नंबर पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News