तीनों सेनाएं एक साथ आईं! यही है असली ''सामूहिकता'', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को दिल्ली में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं की एकजुटता और मिलकर काम करने की शक्ति (ज्वाइंटनेस) आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' का उदाहरण देते हुए बताया कि जब तीनों सेनाएं— थलसेना, नौसेना और वायुसेना— एक साथ आती हैं, तो देश की ताकत कितनी बढ़ जाती है। सिंह ने यह बयान वायुसेना द्वारा आयोजित एक त्रि-सेवा संगोष्ठी में संबोधन के दौरान दिया।

ऑपरेशन सिंदूर: तीनों सेनाओं का 'जबरदस्त प्रदर्शन'

रक्षा मंत्री ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने एयर डिफेंस में एकजुटता का एक शानदार प्रदर्शन किया, जो निर्णायक साबित हुआ।

PunjabKesari

साइबर सुरक्षा और पुराने अलगाव पर चिंता

राजनाथ सिंह ने भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों पर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने साइबर हमले और सूचना युद्ध (Information Warfare) जैसे नए खतरे हैं। उन्होंने आगाह किया कि अगर तीनों सेनाओं के साइबर सुरक्षा तंत्र अलग-अलग मानकों पर काम करेंगे, तो विरोधी या हैकर उसका फायदा उठा सकते हैं। इसलिए साइबर और सूचना युद्ध के मानकों को एकीकृत (Integrated) करना ज़रूरी है। रक्षा मंत्री ने पुराने रवैये की आलोचना की, जहाँ एक सेना का अनुभव और ज्ञान केवल उसी सेना तक सीमित रह जाता था, जिसे अब तोड़ना होगा।

21वीं सदी की नई सुरक्षा ज़रूरत

रक्षा मंत्री ने साफ किया कि 21वीं सदी में सुरक्षा का स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है। आज भूमि, जल, वायु, अंतरिक्ष और साइबर क्षेत्र आपस में गहरे जुड़े हैं। उन्होंने कहा, "ऐसे समय में कोई भी सेवा यह सोचकर अलग-थलग नहीं रह सकती कि वह अकेले सभी चुनौतियों का सामना कर लेगी। सहक्रियता और सामूहिकता अब सिर्फ इच्छित लक्ष्य नहीं, बल्कि अनिवार्य ज़रूरत बन चुके हैं।" रक्षा मंत्री ने कहा कि जब तीनों सेनाएं एक स्वर, एक लय और एक ताल में काम करेंगी, तभी हम हर मोर्चे पर विरोधियों को करारा जवाब दे पाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News