कोरोना का फिर बढ़ा खतरा, महाराष्ट्र में 45 और दिल्ली में 23 नए केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 45 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अकेले 35 मुंबई से हैं। इसके अलावा पुणे में 4, कोल्हापुर और रायगढ़ में 2-2, जबकि लातूर और ठाणे में 1-1 मामला दर्ज किया गया है। जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 6819 टेस्ट किए गए हैं जिनमें 210 पॉजिटिव आए। साल 2020 में दुनिया को हिला देने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर भारत समेत कई देशों में पैर पसारता नजर आ रहा है। कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 की वजह से मामलों में तेज़ी देखी जा रही है। इस वैरिएंट के लक्षण थोड़े अलग हैं—जैसे बुखार, गंध का जाना, सिरदर्द, बहती नाक और खांसी।
दिल्ली में 23 एक्टिव केस, स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 23 एक्टिव केस पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने स्थिति की समीक्षा की है। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने अस्पतालों को सतर्क रहने और तैयारियों को मजबूत करने का निर्देश दिया है।
केरल में सबसे ज्यादा केस, मई में अब तक 273 संक्रमित
दक्षिण भारत के राज्य केरल में मई 2025 में अब तक 273 कोविड केस सामने आ चुके हैं, जो देश के किसी भी राज्य से अधिक है। इसके चलते राज्य सरकार ने निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा संक्रमित, चिंता में परिजन
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 23 मई को 9 महीने का बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता फैल गई है। बच्चे को आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
तेलंगाना और गाजियाबाद में भी मिले नए मामले
तेलंगाना में कोविड का एक नया केस दर्ज हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चार मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, अस्पतालों को अलर्ट
बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। अस्पतालों को संक्रमण से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं।
दुनियाभर में भी बढ़े केस: चीन, थाईलैंड, सिंगापुर में संक्रमण तेज़
भारत ही नहीं, बल्कि थाईलैंड, चीन, हांगकांग और सिंगापुर में भी कोरोना के मामलों में तेज़ी आई है। नए वैरिएंट JN.1 की वजह से दुनिया के कई देश फिर से सतर्क हो गए हैं।
JN.1 वैरिएंट कितना खतरनाक? जानें लक्षण और बचाव
JN.1 वैरिएंट में खांसी, नाक बहना, सिरदर्द, हल्का बुखार, और गंध का चले जाना जैसे लक्षण शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरिएंट पुराने वैरिएंट्स की तुलना में तेज़ी से फैलता है, हालांकि ज़्यादातर मामलों में लक्षण हल्के हैं।
सावधानी जरूरी: मास्क, टेस्टिंग और सोशल डिस्टेंसिंग पर फिर ज़ोर
विशेषज्ञों और सरकारों का कहना है कि लोगों को मास्क पहनना, हाथों को सैनिटाइज़ करना, और भीड़भाड़ से बचना शुरू कर देना चाहिए। टेस्टिंग को बढ़ाने और वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट करने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है।