कर्तव्य पथ पर नज़र आएगी ''महाकुंभ'' की झांकी, ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाएगी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के जश्न में तैयारियां ज़ोरों- शोरों से चल रही हैं। इस मौके पर राजधानी में कर्तव्य पथ पर भव्य झांकियां पेश की जाएंगी। इस बार इन झांकियों में महाकुंभ 2025 की आध्यात्मिकता, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम देखने को मिलेगा, जो महाकुंभ के ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाएगी। 

PunjabKesari

इस झांकी में एक ट्रैक्टर के आगे 'अमृत कलश' दिखाया जाएगा, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही होगी। साथ ही इसमें शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संतों के दृश्य और संगम में डुबकी लगाते दिखाए जाएंगे। इस झांकी के पैनल पर एलईडी स्क्रीन होगी, जिस पर अखाड़ों और श्रद्धालुओं को दिखाया जाएगा जो शाही स्नान के लिए जाते हैं। इसके साथ समुद्र मंथन की पौराणिक कथा भी दिखाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News