उच्चतम न्यायालय का आदेश शराब बंदी के आदेश को सही ठहराता है : नीतीश

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 05:09 PM (IST)

मधेपुरा: देशभर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर शराब की सभी दुकानों पर प्रतिबंध लगाने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह आदेश बिहार में शराब बंदी के निर्णय को सही ठहराता है।  मुख्यमंत्री ने अपनी च्निश्चय यात्राज् के तहत च्चेतना सभाज् को संबोधित करते हुए कहा, च्च् राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों की ५०० मीटर की परिधि में शराब की सभी दुकानों पर प्रतिबंधन लगाने का उच्चतम न्यायालय का निर्णय, बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू करने के हमारे निर्णय को सही ठहराता है। 

जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख ने कहा, च्च् मैंने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पूर्व में सुझाव दिया था कि शराब बंदी से राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और अब उच्चतम न्यायालय ने इस पर एक आदेश दिया है।ज्ज् वह शराब बंदी के प्रभाव एवं विकास के च्सात संकल्पोंज् के क्रियान्वयन की तैयारी पर लोगों की राय जानने के लिए अपनी च्निश्चय यात्राज् के चौथे चरण में इस सभा को संबोधित कर रहे थे। शराब बंदी को एक मिशन की तरह ले चुके कुमार ने इस राज्य में अप्रैल से लागू शराब बंदी के सकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया, जिसमें दूध, मिठाई, वस्त्र और फर्नीचर सहित अन्य चीजों की खपत बढऩा शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News