पंजाब के जालंधर में देर रात फिर सुनाई दी धमाकों की आवाज

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:11 AM (IST)

 नेशनल डेस्कः शुक्रवार देर रात करीब दो बजे पंजाब के जालंधर में धमाके होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात जालंधर के अलग अलग इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनी गई। जिसके बाद लोगों में खौफ पनप गया है। जानकारी अनुसार जालंधर के कैंट, शक्ति नगर, माडल हाऊस इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गई है। इसके अलावा कपूरथला में भी धमाकों की आवाजें सुनने की खबर है। उक्त इलाकों में जोरदार धमाके हुए हैं, जिसके बाद पूरा इलाके में ब्लैकआऊट हो गया है। वहीं एक के बाद के धमाके की आवाजें आ रही हैं। 

बता दें इससे पहले शुक्रवार रात करीब आठ बजे जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News