मां का इलाज करवाने आए बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया वार, जानें वजह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : चेन्नई में एक सरकारी डॉक्टर पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी कैंसर ग्रस्त मां का इलाज कराने अस्पताल आया था और डॉक्टर से नाराज होकर उस पर चाकू से 7 बार हमला कर दिया। हमला कलैगनार सेंटेनरी अस्पताल में हुआ, जहां डॉक्टर बालाजी जगन्नाथन कैंसर वार्ड में तैनात थे। डॉक्टर की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। उनके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर घाव हैं, जिनमें गर्दन, पीठ, माथा और पेट शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपी की पहचान विग्नेश के रूप में की है, जो चेन्नई का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, विग्नेश की मां की कीमोथेरेपी हो चुकी थी, लेकिन वह इलाज से संतुष्ट नहीं था। हमले के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने इस घटना की निंदा की है और डॉक्टरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी।

भाजपा नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी इस हमले की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि स्टालिन सरकार में डॉक्टरों की सुरक्षा खतरे में है। आरोपी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है और उसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News