मां की आंखों के सामने बेटे को दी दर्दनाक मौत... शिव मंदिर के सामने मांस बचने का कर रहा था विरोध
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 07:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सावन के पवित्र महीने में शिव मंदिर के सामने मांस बिक्री का विरोध कर रहे एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार शाम दमोह के पठानी मोहल्ला क्षेत्र में घटी, जहां राकेश रैकवार उर्फ रक्के (32) को कथित रूप से एक कार से कुचलकर जान से मार डाला गया। पीड़ित की मां नन्नी बाई रैकवार ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया है।
मंदिर के सामने मांस दुकान को लेकर था पुराना विवाद
जानकारी के अनुसार, अजमेरी गार्डन स्थित शिव मंदिर के सामने अकील खान और उसके पिता नासिर खान द्वारा मांस की दुकान चलाई जा रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने बार-बार विरोध किया था। राकेश इस विरोध की अगुवाई कर रहा था और प्रशासन से शिकायतें भी की थीं। शुक्रवार को वह अपनी बीमार मां को डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था, तभी कार से उसे टक्कर मार दिया गया।
मां के सामने बेटे की दर्दनाक मौत, हत्या का आरोप
पीड़ित की मां ने मीडिया को बताया, “मेरे सामने मेरे बेटे को कुचल दिया गया। कार अकील चला रहा था और उसके पिता नासिर ने इशारा किया। ये कोई हादसा नहीं, बल्कि हत्या है।” प्रत्यक्षदर्शियों का भी कहना है कि घटना अचानक नहीं हुई, बल्कि यह एक पूर्व नियोजित हमला था।
इलाके में तनाव, हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। हिंदू युवा वाहिनी, मांझी समाज और कई स्थानीय संगठनों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को राकेश के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद लोगों का आक्रोश और भड़क गया।
पुलिस ने हत्या की पुष्टि की, दोनों आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया ने पुष्टि की कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। अकील और नासिर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना में इस्तेमाल की गई कार भी ज़ब्त कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है कि हमला जानबूझकर किया गया। विवादित मांस दुकान और अवैध कब्जे की भी जांच शुरू कर दी गई है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।