बंदूक से नहीं,बातचीत से निकलेगा समस्या का समाधान: सीएम महबूबा

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 07:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ऩे एक बार फिर भारत-पाक के रिश्तों पर अपनी राय रखी। महबूबा ने कहा कि समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत से ही निकल सकता है। बंदूक की गोली किसी समस्या का समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं। दोनों देशों को बैठकर बातचीत कर सीमा पर हो रहे संघर्ष विराम होना चाहिए। मुफ्ती ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए एक एक मौका देना चाहिए।

दरअसल, सीएम महबूबा जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात को सुधारने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत की लगातार वकालात करती रही हैं। कुछ दिनों पहले भी महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि मीडिया हाउसों ने ऐसा माहौल बना दिया है कि हम अगर पाकिस्तान से बातचीत करते हैं तो हमें राष्ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ कई युद्ध लड़े और जीते हैं। युद्ध करने से रिश्ते ठीक नहीं होते और बिगड़ते हैं, बातचीत के अलावा दोनों देशों के पास कोई हल नहीं है। सीएम ने कहा जब तक बातचीत के जरिए कोई हल नहीं निकलता, तब तक सीमा पर जवान शहीद होते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News