पेट जितनी बड़ी हो गई थी बच्चे की किडनी, रोबोट ने की सर्जरी

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: गंगाराम अस्पताल में देहरादून से आए एक बच्चे की सर्जरी रोबोट के जरिए करवाई गई है। खास बात यह है कि 7 साल के बच्चे की रिकवरी भी तेजी से हुई और दूसरे दिन ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दरअसल, इतनी छोटी उम्र के बच्चे की किडनी का साइज बहुत ज्यादा बढ़ गया था। किडनी उसके पूरे पेट के बराबर आकार ले चुकी थी। स्थिति यह थी कि जिस किडनी में मुश्किल से 5 से 10 एम.एल. यूरिन की जगह होती है, उसमें एक लीटर यूरिन जमा हो गया था, बच्चा दर्द से परेशान था।

हालत यह थी कि सर्जरी करने के लिए उसके पेट में इंस्ट्रूमैंट डालना भी मुश्किल था। ऐसे में डाक्टरों ने मासूम की सर्जरी रोबोट से करने का फैसला लिया। उसके पेट की दूसरी तरफ से इंस्ट्रूमैंट डालकर सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। डाक्टरों ने बताया कि बच्चे का पेट बहुत फूल गया था। उसकी जांच की तो पता चला कि वह यूरेटिक पैल्विक जंक्शन (यू.पी.जे.) ऑब्सट्रक्शन से पीड़ित है। दूरबीन से भी सर्जरी नहीं की जा सकती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News