बिहार में सड़कों की गुणवत्ता की ड्रोन से होगी जांच : नीतीश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2017 - 05:09 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि इसकी गुणवत्ता की जांच ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि सड़कों की गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि सड़कों का समूह बनाकर निविदा की जाती है तो ऐसी स्थिति में उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिए। सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कहा कि अब ड्रोन के माध्यम से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बसावटों के आंकड़ों का जनसंख्या के आधार पर वर्गीकरण करने को कहा ताकि सौ से ढ़ाई सौ तक की आबादी वाले बसावटों की संख्या स्पष्ट हो सके। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप नीति बनाए जाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि निविदा की प्रक्रिया में बनाई गई आरक्षण नीति का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News