''9 साल में मोदी सरकार ने अरबपतियों से निभाई दोस्ती और गरीबों से किया विश्वासघात''...खड़गे बोले-ये हैं अच्छे दिन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने 9 साल के शासनकाल के दौरान उसने अमीरों की मदद की है और गरीबों के साथ सिर्फ धोखा ही किया है। उन्होंने तुकबंदी करते हुए मोदी सरकार के कार्यकाल को ‘मित्र काल' करार दिया और कहा कि यह याद दिलाना अब जरूरी हो गया है कि इस अवधि में सिर्फ अरबपति मित्रों को ही सौगात दी गई और ‘अच्छे दिन' का उनका नारा अमीरी और गरीबी की खाई में बदल गया।

 

खड़गे ने कहा 'याद दिलाना ज़रूरी है कि पिछले 09 सालों के ‘मित्र काल' में...अरबपतियों को मिली ढेरों सौग़ात, और ग़रीबों से किया गया सिर्फ विश्वासघात। आर्थिक असमानता की खाई को किया इतना गहरा,जनता ने देखा ‘‘अच्छे दिन'' का असली चेहरा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News