शहडोल से PM मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- झूठी गारंटी देने वालों से रहें सावधान

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि झूठी गारंटी देने वालों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं उनसे सावधान रहना है। झूठी गारंटी मतलब नीयत में खोट, गरीब के पेट पर चोट। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली मतलब महंगी बिजली। मुफ्त सफर मतलब ट्रैफिक व्यवस्था खराब होगी। पेंशन बढ़ाने की गारंटी दें तो मानिए समय पर वेतन नहीं मिलेगा। पीएम मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे हैं। इससे पहले 27 जून को बारिश के कारण प्रधानमंत्री का शहडोल दौरा रद्द हो गया था।

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश से बाहर देश विरोधी लोगों से मिलते हैं। उन्न्होंने परिवारवाद पर वार करते हुए कहा कि परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने लिए काम करेंगी। जो जमानत पर बाहर हैं वो घोटालों के आरोपियों से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले एक दूसरे को पानी पीकर कोसते थे। आज वो सब एक हो रहे हैं। इनके पास भ्रष्टाचार मुक्त शासन की कोई गारंटी नहीं है। 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक पोर्टल का अनावरण कर राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 की शुरुआत की और इस रोग के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश एवं इसकी निगरानी के लिए विभिन्न मॉड्यूल भी जारी किए। मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘‘पूरी दुनिया में 'सिकल सेल एनीमिया' के जितने मामले होते हैं, उनमें से आधे अकेले हमारे देश में होते हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 70 वर्षों में कभी इसकी चिंता नहीं हुई। इससे निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का ये अभियान अमृत काल का प्रमुख मिशन बनेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा यानी 2047 तक हम सब मिलकर एक मिशन मोड में अभियान चलाकर इस सिकल सेल एनीमिया से अपने आदिवासियों और देश को मुक्ति दिलाएंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासी समाज की इस सबसे बड़ी चुनौती को हल करने का बीड़ा अब हमारी सरकार ने उठाया है। आदिवासी समाज हमारे लिये सिर्फ एक सरकारी आंकड़ा नहीं है, ये हमारे लिए संवेदनशीलता का विषय है, भावनात्मक विषय है।''

मोदी ने कहा, ‘‘आज शहडोल की इस धरती पर देश आदिवासियों को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति का बड़ा संकल्प ले रहा है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह संकल्प हमारे देश के आदिवासी भाई-बहनों के जीवन को सुरक्षित बनाने का है। यह संकल्प है सिकल सेल एनीमिया की बीमारी से मुक्ति का। यह संकल्प है हर साल सिकल सेल एनीमिया की गिरफ्त में आने वाले 2.5 लाख बच्चों और उनके परिवारजनों के जीवन बचाने का।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह बीमारी परिवारों को बिखेर देती है। यह बीमारी न पानी से होती है, न हवा से और न भोजन से फैलती है। यह आनुवंशिक बीमारी है, यानी माता-पिता से ही बच्चे में आती है।'' इससे पहले यहां आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष किया और लोगों से कांग्रेस सहित "परिवार-केंद्रित" राजनीतिक दलों द्वारा दी जा रही "फर्जी गारंटी" से सावधान रहने की चेतावनी दी।

मोदी ने कहा, ‘‘ जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वो आपके पास गारंटी वाली नई-नई योजना लेकर आ रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचान लीजिए, झूठी गारंटी के नाम पर चल रहे उनके धोखे को भांप लीजिए।'' उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस सहित परिवार केंद्रित पार्टियां एक साथ मिल रही हैं।'' इस मौके पर मोदी ने देश में तीन करोड़ से ज्यादा डिजिटल आयुष्मान कार्ड और मध्यप्रदेश में एक करोड़ पीवीसी आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के इलाज की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, ‘‘ यह मोदी की गारंटी है।'' उन्होंने घोषणा की कि रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पूरे भारत में मनाई जाएगी और डाक टिकट जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कुछ लाभार्थियों को सिकल सेल के परामर्श कार्ड तथा कुछ को आयुष्मान कार्ड भी सौंपे। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएससीएईएम) की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी। इसका उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News