सुलझ गई फौजा सिंह हिट एंड रन मामले की गुत्थी, गांव-गांव छिप रहा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 11:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को देहात पुलिस ने महज़ 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय एनआरआई अमृतपाल सिंह ढिल्लों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है।

PunjabKesari

30 घंटे में सुलझा मामला-

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल ढिल्लों को थाने लाकर पूछताछ की गई जहाँ उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह मुकेरिया से फोन बेचकर लौट रहा था और जब वह ब्यास पिंड के पास पहुँचा तो एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए। उसे उस समय यह नहीं पता था कि जिस बुजुर्ग को उसने टक्कर मारी है वह प्रसिद्ध मैराथन धावक फौजा सिंह हैं। देर रात जब मीडिया में इस हादसे से जुड़ी खबरें आईं तब उसे इसकी गंभीरता का एहसास हुआ।

ये भी पढ़ें- रौंगटे खड़े करने वाली घटना : पहले नाबालिग से किया रे/प, फिर ब्लेड से 3 बार रेता गला और दो बार चीरा सीना

करतारपुर से हुई गिरफ्तारी आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों जालंधर के करतारपुर के दासूपुर गांव का निवासी है। हादसे के बाद वह सीधा अपने गांव करतारपुर पहुँच गया और जालंधर नहीं आया। पुलिस ने उसके करतारपुर स्थित घर से उसे गिरफ्तार किया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें- पहले दोस्त बनाया, शराब पिलाई और कार में बैठाकर लगा दी आग, खुद की मौत की झूठी कहानी रचकर हड़पे बीमे के 2 करोड़

कनाडा से लौटा था अमृतपाल एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सबसे पहले संदिग्ध गाड़ियों की एक सूची तैयार की। जांच में सामने आया कि यह फॉर्च्यूनर गाड़ी कपूरथला के अठौली गांव के वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी। वरिंदर ने पुलिस को बताया कि उसने यह गाड़ी एनआरआई अमृतपाल सिंह को बेची थी जो हाल ही में कनाडा से लौटा था।

आगे की जांच जारी पुलिस अब आरोपी अमृतपाल सिंह ढिल्लों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि मामले की आगे की गहन जांच की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के वक्त गाड़ी तेज रफ्तार में थी या लापरवाही से चलाई जा रही थी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी और गाड़ी की बरामदगी को पुलिस अपनी एक बड़ी कामयाबी मान रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News