गजब: मरीज ऑपरेशन थिएटर में देखता रहा 'बिग बॉस', डॉक्टरों ने कर दी सफल ओपन ब्रेन सर्जरी

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कई बार डॉक्टरों के लिए गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज का ऑप्रेशन करना काफी बड़ा रिस्क होता है, खास कर सर्जरी जब ब्रेन की हो। ब्रेन सर्जरी काफी संवेदनशील होती है और इस दौरान डॉक्टरों के सामने कड़ी परीक्षा होती है। लेकिन अगर मरीज बड़े दिल वाला हो तो डॉक्टरों के लिए सिच्युएशन थोड़ी अलग हो जाती है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है आंध्र प्रदेश के गुंटूर का, जहां एक मरीज का ऑपरेशन डॉक्टरों ने उसे होश में रखते हुए किया। ऑपरेशन के दौरान मरीज जगता रहे और उसका ध्यान सर्जरी पर न जाए इसके लिए ऑपरेशन थियेटर में मरीज को उसका पसंदीदा शो बिग बॉस और हालीवुड फिल्म दिखाई गई। 33 साल के मरीज वारा प्रसाद के ब्रेन में ग्लियोमा और मोटर कॉर्टेक्सवा को हटाने के लिए उसकी ओपन ब्रेन सर्जरी की गई।

PunjabKesari

गुंटूर के बृंदा न्यूरो सेंटर में प्रसाद की सर्जरी की गई, प्रसाद का होश में रहना बेहद जरूरी था। ऐसे में डॉक्टरों ने उसके फेवरेट शो बिग बॉग और पंसदीदा हॉलीवुड मूवी अवतार के जरिए मरीज को जगाए रखा। दरअसल डॉक्टर प्रसाद को इसलिए जगाए रखन चाहते थे ताकि सर्जरी के दौरान उसके ब्रेन में होने वाली गतिविधि को कंप्यूटर के जरिए मॉनिटर कर सकें। प्रसाद की डॉक्टरों ने सफल ब्रेन सर्जरी की और इसके बाद ठीक होने पर उसे शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि इससे पहले भी साल 2016 में हैदराबाद में वारा प्रसाद का ऑपरेशन किया गया था लेकिन वो पूरी तरह सफल नहीं पाया था जिससे उसे दिक्कत हो रही थीं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News