Gadar2: तारा और सकीना की जोड़ी ने फिर मचाया गदर, Gadar 2 को देखने सिनेमा हॉल्स में आई लोगों की सुनामी, देखें Video
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 01:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तारा और सकीना की जोड़ी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। वर्ष 2001 में आई गदर फिल्म का सीक्वल गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। गदर 2 को दर्शकों का जमकर प्यार मिल रहा है। पहले दिन गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। सिनेमा हॉल्स के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गदर 2 को देखने के लिए भीड़ के रूप में सुनामी आई है। लोगों में इस फिल्म को देखने का अलग की जुनून देखने को मिल रहा है।
Tsunami of #gadar2 🙏🙏 pic.twitter.com/JCzeFB2Q3z
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 12, 2023
बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में गदर2 धूम मचा रही है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे गदर 2 का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं, आने वाले दिनों में गदर2 का क्रेज और देखने को मिल सकता है। वीकेंड के साथ-साथ 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भी आ रहा है। ऐसे में गदर2 का क्रेज और देखने को मिल सकता है।
सोशल मीडिया में पर गदर 2 (Gadar 2) की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग ब्लैक में टिकट खरीदकर गदर 2 (Gadar 2) देखने जा रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां देखा जा सकता है कि तारा और सकीना का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
OTT के जमाने में थियेटर के बाहर ब्लैक में बिक रही टिकट, आगरा में #Gadar2 का ज़बरदस्त क्रेज़. #Gadar #Gadar2InCinemasNow pic.twitter.com/juf8A3xsaY
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 11, 2023
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां, एक सिनेमा हॉल के बाहर कुछ लोग ब्लैक में टिकट खरीद रहे हैं। वीडियो आगरा का बताया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि OTT के जमाने में थियेटर के बाहर ब्लैक में बिक रही टिकट, आगरा में #Gadar2 का ज़बरदस्त क्रेज़।
ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग ट्रैक्टर और ट्रक लेकर सिनेमा हॉल में पहुंचे हैं। इस वीडियो में लोग नारेबाजी भी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सिटी सेंटर मॉल का बताया जा रहा है।
In 2001, I had heard stories of people visiting the cinema halls in trucks and tractors to watch #SunnyDeol in #Gadar. 22 years later, the craze is intact. An video from Inox, City Centre Mall , Bhilwara Rajasthan, for #Gadar2. pic.twitter.com/ZNDtWQ6kcY
— Himesh (@HimeshMankad) August 11, 2023
फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में दर्शक फिल्म के अंत में 'मैं निकला ओ गड्डी लेके...' पर जमकर डांस कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक उत्सव, सिनेमा का उत्सव, धन्यवाद ऑडियंस। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि गदर 2 की सुनामी।
#GADAR2 ek utsav .. cinema ka utsav 🥳 🍾 🙌 thx audiences… 🙏 pic.twitter.com/O0a75jK0Gk
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 12, 2023
Patana mein dekhiye gadar #gadar2 in cinemas pic.twitter.com/p3ezgm8yGv
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 11, 2023