नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 855 के पार

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2016 - 09:35 PM (IST)

चंडीगढ, (रवि): मौसम में बदलाव के बाद भी डेंगू के नए मामलों के सामने आने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी डेंगू के 3  नए मामले सामने आए हैं जिससे मरीजों की संख्या बढ़कर 859 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ चिकनगुनिया के भी मरीजों में कमी नही आ रही है। चिकनगुनिया बीमारी के भी 5 नए केसों का पता लगा है जिससे बीमारी के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 263 हो गया है।

इसमें से 46 मरीज बाहर के रहने वाले तो 55 ने गलत पता दिया है और 162 केस चंडीगढ़ से हैं। सोमवार को संबंधित विभाग द्वारा चलाई गई ड्राइव के दौरान कुल 4872 घर चैक किए गए। कुल 1716 कूलर चैक किए गए जिनमें से एक में लारवा पाया गया। साथ ही 7355 कंटेनर्स की जांच की दौरान 7 जगहों पर लारवा पाया गया और कुल 4430 ओवरहेड चैक किए गए जिनमें से 3 में लारवा मिला। इनके अलावा लार्ज वॉटर बॉडीज को भी चैक किया गया, जिनकी संख्या 178 रही तो 3 लोगों को लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News