देश में कोरोना मरीजों की संख्या 62939 हुई, 2109 की मौत व 19357 लोग ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी जारी है। पिछले कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हजार के पार पहुंच गई है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,939 पहुंच चुकी है। वहीं 2109 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 41472 एक्टिव केस हैं जबकि 19357 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

PunjabKesari

दिल्ली में 6,542 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 68 की मौत हुई है। वहीं 2020 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोनो वायरस के दुनियाभर में अब तक 40 लाख से ज्यादा केस हैं। कोरोना के विश्वभर में अब तक 4004224 मामले सामने आए हैं जबकि इससे दुनियाभर में 277860 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना के 1348383 मरीज ठीक हुए हैं।  दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं जहां इससे मरने वालों का आंकड़ा 78320 पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख पहुंच गई है।

PunjabKesari

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 20228 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 779 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3800 लोग इस संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 7796 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 472 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 2091 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां इससे अब तक 6542 लोग संक्रमित हुए हैं तथाब 73 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 2020 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News