Fact Check: ''चोली के पीछे क्या है'' गाने पर नाचने के कारण शादी टूटने की खबर फर्जी है

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई प्रमुख न्यूज मीडिया आउटलेट ने अमेजन के ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर के एक विज्ञापन को खबर बनाकर पेश किया। इस खबर में मीडिया आउटलेट ने बताया कि दिल्ली में एक दूल्हे के 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नाचने के कारण दुल्हन के पिता ने शादी तोड़ दी। बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह अमेजन के ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर के प्रमोशन के लिए प्रकाशित एक विज्ञापन था। टीवी9 भारतवर्षएबीपी न्यूजन्यूज18नवभारत टाइम्सजनसत्तालाइव हिंदुस्तानएनडीटीवी और न्यूज24 सहित कई मीडिया आउटलेट ने इस विज्ञापन को वास्तविक खबर की तरह प्रकाशित किया।

टीवी9 भारतवर्ष ने इस खबर के शीर्षक में लिखा, चोली के पीछे क्या है…’ गाने पर किया दूल्हे ने डांस, देखकर ससुर जी हो गए नाराज, तोड़ दी शादी  खबर की कॉपी में लिखा गया, दिल्ली में एक शादी में दूल्हे का डांस इतना महंगा पड़ गया कि उसकी शादी ही टूट गई। दूल्हा दोस्तों के कहने पर 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नाच रहा था, जिसे देखकर दुल्हन के पिता को गुस्सा आ गया।' खबर में यह भी बताया गया कि यह घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है।

PunjabKesari

फैक्ट चेक
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल की तो पाया कि यह एक विज्ञापन कॉपी थी। हमें द पायनियर के दिल्ली संस्करण वाले 30 जनवरी 2025 के न्यूजपेपर में पेज नंबर 3 पर प्रकाशित यह विज्ञापन मिला। हमने पाया कि यह विज्ञापन विशेष तरह से डिजाइन किया गया था। एक तरफ खबर दी गई जिसका शीर्षक है- एक दूल्हे के ‘चोली के पीछे क्या है’ नाचने के कारण शादी टूट गई। इसके दूसरी तरफ विज्ञापन में बड़े बड़े शब्दों में लिखा गया, ’फ्री का इंटरटेनमेंट सबको अच्छा लगता है।’

PunjabKesari

हमने पाया कि यह विज्ञापन साम्रगी एक खबर के फॉर्मेट में थी लेकिन इसमें डेट लाइन और सूत्र का जिक्र नहीं था। इसके अलावा हमने पाया कि इस विज्ञापन कॉपी में प्रयोग किया फॉन्ट भी न्यूजपेपर की बाकी खबरों के फॉन्ट से अलग है। इसके साथ ही हेडिंग में डॉट प्रयोग किया गया है, न्यूजपेपर की स्टाइलशीट में हेडिंग में डॉट या फुलस्टॉप का प्रयोग नहीं होता है।


PunjabKesari

अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने 'द पायनियर' के विज्ञापन विभाग से संपर्क किया। दिल्ली में विज्ञापन और बिक्री हेड बरुण कुमार चौधरी ने बूम से कहा, "यह किसी भी तरह की खबर नहीं है, यह एडवर्टोरियल है। विज्ञापन में नोट शामिल नहीं है पर यह अमेजन के ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player के इसी विज्ञापन का हिस्सा है।"

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से boom द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News