लवस्टोरी में रोड़ा बनी बेटी, तो मां ने करवाया 8 साल की मासूम का गैंगरेप, फिर बॉयफ्रेंड से करवाया मर्डर

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मां अपने बच्चे को हर तरह से सुरक्षित रखने की कोशिश करती है। एक बच्चे के लिए उसकी मां ही उसका पूरा संसार होती है। यहां हम एक ऐसी मां के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने ही बच्चे के लिए हैवान बन गई। झारखंड के बोकारो में एक मां ऐसी भी है, जिसने अपनी ही 8 साल की बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या करवा दी। महिला प्यार में इस कदर पागल थी कि पहले उसने बेटी का गैंगरेप करवाया। इसके बाद मासूम के शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

आरोपी महिला का नाम रीना देवी है। उसकी दोस्ती बालीडीह के रहने वाले बाबू दास मुर्मू नामक के साथ सोशल मीडिया के जरिए हुई। दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदली और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। वे अक्सर छुप- छुप कर मिलने लगे। इस बात का पता 8 साल की मासूम को लगा तो बेटी दोनों के संबंध को लेकर टोका-टोकी करने लगी।

PunjabKesari

इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने मां- बाप के साथ शादी में गई थी,जहां से उसे किडनैप कर लिया। मां ने ही सारी प्लानिंग को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद गला घोंटकर बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

शातिर महिला ने घटना के बाद खुद ही बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में 9 महीने से जांच चल रही थी। इसके लिए एसपी ने SIT टीम का गठन किया था। पुलिस ने अब इस केस को सुलझा लिया है. तीनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं.

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News