लग्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से दुल्हन को विदा कर ले गया करोड़पति दूल्हा, शादी का वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 12:59 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हमीरपुर जिले से एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संपन्न परिवार के बेटे ने अपनी शादी बेहद सादगी से रचाई। खास बात यह रही कि इस शादी में दूल्हे ने अपने किसान पिता की इच्छा को मानते हुए पुरानी परंपरा के अनुसार बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई कराई।
पिता की इच्छा को किया पूरा
मामला जिले के राठ कस्बे का है। यहां के निवासी राजीव उर्फ राजू द्विवेदी खेती-बाड़ी करते हैं और 55 बीघे जमीन के काश्तकार हैं। उन्होंने अपने बेटे विवेक उर्फ राजा द्विवेदी की शादी महोबा जिले के सूपा गांव में राकेश शुक्ला की बेटी रोहिणी से तय की थी। कन्या पक्ष ने राठ कस्बे में गेस्ट हाउस में शादी का आयोजन किया। तय दिन पर बैंड-बाजे के साथ बारात गेस्ट हाउस पहुंची, जहां लड़की पक्ष ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया गया। द्वारचार के बाद वरमाला की रस्म हुई और फिर मंडप में दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।
विदाई का अनोखा तरीका देख सब हुए हैरान
शादी के अगले दिन विदाई का वक्त आया, तो दूल्हे ने दुल्हन की विदाई के लिए लग्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी का प्रस्ताव रखा। दूल्हे ने कहा कि उनके पिता की इच्छा है कि दुल्हन की विदाई पुरानी परंपरा के अनुसार बैलगाड़ी से हो, इसलिए उन्होंने इस परंपरा को निभाया। वहीं, कन्या पक्ष के लोग इस प्रस्ताव से चौंक गए, लेकिन उन्होंने दूल्हे की बात मानी और तुरंत राठ क्षेत्र के टोला गांव से बैलगाड़ी का इंतजाम किया।
दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी को हांकते हुए ले गया घर तक
बैलगाड़ी को खूबसूरती से सजाया गया और फिर दुल्हन को उसमें बैठाकर दूल्हा खुद ही बैलगाड़ी को हांकते हुए घर तक ले गया। बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का दृश्य गांव-मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया। वहीं, दुल्हन रोहिणी इस अनोखी विदाई से बेहद खुश हुईं और उनकी आंखों में आंसू थे।
दूल्हे ने बताई वजह
दूल्हे राजा द्विवेदी ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई सिर्फ बैलगाड़ी से होनी चाहिए, यह उनके पिता की इच्छा थी और उन्होंने उसी के अनुसार यह कदम उठाया। इस अनोखी शादी और विदाई को देखकर गांव के लोग भी हैरान रह गए। यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए एक यादगार पल बन गई है।