विधानसभा चुनाव में नहीं चला योगी का जादू, 3 राज्यों में भाजपा को मिली हार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जी तोड़ मेहनत की। पार्टी ने अपने नाम जीत दर्ज करवाने के लिए दिग्गज नेताओं की फौज चारों राज्‍यों में भेजी। जिनमें से सबसे आगे रहे उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जिन्होंने कई राज्‍यों में जबरदस्‍त कैंपेन किया। यही नहीं योगी ने राम मंदिर का मुद्दा भी जोर शोर से उठाया लेकिन इसके बावजूद भी उनका जादू चल नहीं पाया। 
PunjabKesari, योगी आदित्‍यनाथ  इमेज, विधानसभा चुनाव, Yogi Adityanath image

दरअसल योगी ने छत्तीसगढ़ की 8 विधानसभा सीटों पर जनसभाएं की थी। अब तक आए रूझान के अनुसार इन 8 सीटों में से भाजपा को केवल एक ही सीट पर जीत मिली। चार राज्यों में योगी आदित्यनाथ ने कुल 70 सभाएं कीं। उन्होंने सबसे ज्यादा 26 चुनावी सभाएं राजस्थान में कीं, वहीं छत्तीसगढ़ में 19 और मध्य प्रदेश में 17 सभाएं कीं। तेलंगाना में सीएम की 8 सभाएं हुई।

PunjabKesari, योगी आदित्‍यनाथ  इमेज, विधानसभा चुनाव, Yogi Adityanath image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी सीटों पर विशेष तौर पर प्रचार किया जहां से कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। इन्हीं चुनावों के दौरान ही योगी ने हनुमान को दलित भी करार दिया था, जिसे लेकर उन्हे विरोध का भी सामना करना पड़ा। इन सब के बावजूद बीजेपी को अपेक्षित नतीजे मिलते नजर नहीं आ रहे हैं। 
PunjabKesari, योगी आदित्‍यनाथ  इमेज, विधानसभा चुनाव, Yogi Adityanath image

वहीं पांच राज्यों का मिलाकर नरेंद्र मोदी ने 32 और अमित शाह ने 58 रैलियां की। अमित शाह ने 12 रोड शो किए और 31 संगठन बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कम्युनिटी ग्रुप की 34 बैठक, 19 धार्मिक और सांस्कृतिक समारोह और 154 अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की। चुनाव के रूझानों से तो यह ही दिखाई दे रहा है कि योगी का जादू इन 5 राज्यों में ज्यादा चल नहीं पाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News