भारी बारिश का कहर, बांध ओवरफ्लो होने से 55 फीट जमीन धंसी, राजस्थान में दिखा खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के एक गांव में सूरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से 2 किलोमीटर लंबी खाई बन गई है। पानी खेतों से होकर बह गया और जड़ावता गांव को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ। गांव के पास 2 किलोमीटर लंबी, 100 फ़ीट चौड़ी और 55 फ़ीट गहरी खाई बन गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश जारी रही तो स्थिति और खराब हो सकती है।
तेज बहाव ने खेतों की सोई खड़ी फसलें बहाकर कई एकड़ भूमि बर्बाद कर दी है। दो मकान, दो दुकानें और दो मंदिर बालाजी और भेरूजी इस खाई में गिरकर तहस-नहस हो गए, जिससे एक छोटा सा झरना बन गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश जारी रही, तो मिट्टी का कटाव और गहरे रूप ले सकता है। ग्रामीणों का भी यह ही कहना है कि अब इसे रोक पाना लगभग असंभव हो गया है।
प्रशासन और राहत प्रयास
-
स्थानीय विधायक एवं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। कीचड़ से सने हालात में भी उन्होंने खुद मोर्चा संभाला और अधिकारियों को मशीनों से पानी की दिशा मोड़ने के निर्देश दिए,जिसे सोशल मीडिया पर गंभीर परिश्रम के रूप में बहुत सराहा गया।
-
सेना के साथ-साथ SDRF और अन्य राहत दल मौके पर तैनात हैं। आसपास के घरों को खाली कराया गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है।
-
नुकसान झेल रहे ग्रामीणों ने सूरवाल बांध की गहराई कम करने की मांग की है, क्योंकि बांध बनते समय इसकी गहराई 11 फीट थी जिसे बाद में बढ़ाकर 16 फीट कर दिया गया—जिसकी वजह से आसपास के खेत डूब क्षेत्र में आ रहे हैं।