’41 सेकंड में 31 थप्पड़…’,दादा का नाम नहीं बता सका तो इंस्पेक्टर ने थाने में पीटा, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य फरियादी के साथ आए एक शख्स से गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

क्या हुआ था मामला?

मऊरानीपुर इलाके के धमना गांव का एक शख्स अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा था। उसके साथ उसका दोस्त सतेंद्र भी था। इंस्पेक्टर ने सतेंद्र से उसके पिता और दादा का नाम पूछा। युवक ने दादा का नाम न बताने पर कहा कि उनका निधन उसके जन्म से पहले हो गया था।

इस पर इंस्पेक्टर भड़क गया और गालियां देने लगा। फिर अपनी सीट से उठकर सतेंद्र की थप्पड़ों से पिटाई कर दी। वीडियो में दावा किया गया है कि 41 सेकंड के अंदर इंस्पेक्टर ने 31 थप्पड़ मारे। पिटाई के दौरान पीड़ित ने पूछा, "मुझे क्यों मार रहे हो?" लेकिन इंस्पेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया और पिटाई करता रहा।

पुलिस विभाग का एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद झांसी के एसपी देहात गोपी नाथ सोनी ने इंस्पेक्टर सुधाकर शाक्य को सस्पेंड कर दिया। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पीड़ित को कोतवाली में काफी देर तक बैठाए रखा गया था। पुलिस विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News