अपने ही पति से 43 साल में 12 बार शादी और फिर तलाक, चौंका देगा ये अजीबो-गरीब मामला
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक कपल ने 43 साल में 12 बार शादी की और एक दूसरे से तलाक लिया। यह घटना आजकल हर तरफ से सुर्खियां बटोर रही है।
वियाना के रहने वाले इस जोड़े ने 43 साल में एक-दूसरे से ही 12 बार शादी की और फिर 3-3 साल के अंतर पर तलाक लिया। दरअसल बुजुर्ग महिला के पति की मौत साल 1981 में हो गई थी। इसके बाद उसने दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली, लेकिन दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं था।
बता दें कि ये जोड़ा ऑस्ट्रिया के कानून के एक लूपहोल का फायदा पिछले 43 साल से उठा रहा है। इस नीति के तहत अगर कोई विधवा महिला अकेली रहती है तो उसे सरकार की ओर से $28,300 यानि 24 लाख रुपये का भत्ता दिया जाता है। यदि को महिला लीगल तौर पर तलाक लेती है तो उसे सरकारी भत्ता दिया जाएगा। इस मामले की जानकारी तब सामने आई जब मई, 2022 में 12वें तलाक के बाद महिला पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट गई। जांच के दौरान पता चला कि महिला आदमी से शादी करके भत्ता पाने के लिए तलाक ले रही थी। इसके बाद दंपति पर फ्रॉड का मुकदमा दायर किया गया।